PM मोदी ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताया, बुधवार को जाएंगे चेन्नई

prime-minister-modi-condoles-the-demise-of-karunanidhi-said-the-jananeta
[email protected] । Aug 7 2018 8:50PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि के निधन पर शोक जताया और उन्हें क्षेत्रीय आकांक्षाओं और देश की प्रगति के लिए खड़े होने वाला जमीन से जुड़ा जननेता बताया।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के निधन पर शोक जताया और उन्हें क्षेत्रीय आकांक्षाओं और देश की प्रगति के लिए खड़े होने वाला जमीन से जुड़े जननेता बताया। प्रधानमंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कल चेन्नई जाएंगे। शोक व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि द्रमुक नेता हमारे देश के ऐसे कद्दावर और लोकप्रिय नेता है जिन्होंने अपने करीब 80 साल लंबे सार्वजनिक जीवन में गहरी छाप छोड़ी है। इस दौरान वह 56 वर्ष तक तमिलनाडु विधानसभा के सदस्य भी रहे हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मोदी सुबह चेन्नई जाएंगे और शाम तक लौट आएंगे। इस वजह से दोपहर एक बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक संभवत: स्थगित हो जाएगी। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई सूचना नहीं है कि यह बैठक कल शाम में होगी या फिर गुरुवार को होगी।सामान्य परंपरा है कि किसी बड़े कद्दावर नेता के निधन पर केन्द्रीय कैबिनेट शोक व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित करती है। मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर कई ट्वीट कर अपना शोक जताया। उन्होंने प्रत्येक ट्वीट के साथ करूणानिधि और अपनी तस्वीरें भी साझा की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘कलैनार करुणानिधि के निधन से बहुत शोकाकुल हूं। वह भारत के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे। कलैनार करुणानिधि क्षेत्रीय आकांक्षाओं सहित देश की प्रगति के लिए भी खड़े रहे। वह हमेशा तमिलों के कल्याण के प्रति समर्पित रहे और सुनिश्वित किया कि तमिलनाडु की आवाज प्रभावकारी तरीके से सुनी जाये।’’ मोदी ने कहा कि उन्हें कई मौकों पर करुणानिधि से बातचीत करने का मौका मिला और नीतियों की उनकी समझ तथा सामाजिक कल्याण पर उनका जोर, लीक से हटकर था। प्रधानमंत्री ने कहा, वह लोकतांत्रिक विचारों के प्रति समर्पित थे और आपातकाल के खिलाफ उनके कड़े विरोध को हमेशा याद रखा जाएगा।

मोदी ने कहा, ‘‘हमने जमीन से जुड़े एक ऐसे जननेता, राजनीतिक विचारक, अनुभवी लेखक और राजनेता को खोया है जिनका जीवन गरीबों और वंचित तबकों के कल्याण को समर्पित था।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों और करुणानिधि जी के असंख्य समर्थकों के साथ हैं। भारत और खास तौर से तमिलनाडु के लोग उन्हें बहुत याद करेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’ 94 वर्षीय करुणानिधि का लंबी बीमारी के बाद आज शाम छह बजकर दस मिनट पर शहर के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़