प्रधानमंत्री मोदी ने आईटीबीपी के स्थापना दिवस पर बधाई दी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 24 2024 10:56AM
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आईटीबीपी के हिमवीरों और उनके परिवारों को इस बल के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। यह बल वीरता और समर्पण का प्रतीक है।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के स्थापना दिवस पर आईटीबीपी के कर्मियों को बधाई दी और उन्हें वीरता और समर्पण का प्रतीक बताया।
आईटीबीपी की स्थापना चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद की गई थी। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आईटीबीपी के हिमवीरों और उनके परिवारों को इस बल के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। यह बल वीरता और समर्पण का प्रतीक है।’’
उन्होंने कहा कि वे सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों और कठिन जलवायु परिस्थितियों में भी देश की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त, प्राकृतिक आपदाओं और बचाव कार्यों के दौरान उनके प्रयास लोगों में आईटीबीपी के प्रति बहुत गर्व का भाव पैदा करते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़