प्रधानमंत्री मोदी ने तेलुगु भाषा दिवस की बधाई दी

Prime Minister Modi
ANI

तेलुगु कवि गिदुगु वेंकट राममूर्ति की 29 अगस्त को जयंती मनाई जाती है। उनके द्वारा तेलुगु में किये गए उत्कृष्ट कार्यों को सम्मान देने के लिए उनकी जयंती को तेलुगु दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ‘तेलुगु दिवस’ के मौके पर सभी तेलुगु भाषियों को बधाई दी और इस को और लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम कर रहे लोगों की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर तेलुगु में किए एक पोस्ट में कहा, ‘‘तेलुगु दिवस की बधाई। यह वास्तव में एक बहुत समृद्ध है, जिसने न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है। मैं उन सभी की सराहना करता हूं जो तेलुगु को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’’

तेलुगु कवि गिदुगु वेंकट राममूर्ति की 29 अगस्त को जयंती मनाई जाती है। उनके द्वारा तेलुगु में किये गए उत्कृष्ट कार्यों को सम्मान देने के लिए उनकी जयंती को तेलुगु दिवस के रूप में मनाया जाता है।

तेलुगु मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बोली जाती है। यह देश की चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली है। प्रधानमंत्री ने इस महीने आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में ‘तेलुगु दिवस’ का उल्लेख किया था इसे ‘सचमुच बहुत ही अद्भुत भाषा’ बताया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़