प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को छठ की बधाई दी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 8 2024 10:27AM
त्योहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को ‘नहाय-खाय’ से शुरू होता है, जिसमें शुद्धीकरण और तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इसके बाद खरना और अगले दिन डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस चार दिवसीय अनुष्ठान से प्रकृति एवं संस्कृति की जो झलक देखने को मिली, वह एक नयी ऊर्जा और उत्साह भरने वाली है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान से प्रकृति और संस्कृति की जो झलक देखने को मिली है, वो देशवासियों में एक नयी ऊर्जा और उत्साह भरने वाली है। सुबह के अर्घ्य के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।’’
यह त्योहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को ‘नहाय-खाय’ से शुरू होता है, जिसमें शुद्धीकरण और तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इसके बाद खरना और अगले दिन डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया। शुक्रवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन होता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़