प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचंड को भारत यात्रा पर आमंत्रित किया

[email protected] । Aug 20 2016 4:59PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के साथ दोस्ती के पारंपरिक रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने का संकल्प जताते हुए नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को भारत की यात्रा पर आज आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के साथ दोस्ती के पारंपरिक रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने का संकल्प जताते हुए नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को भारत की यात्रा पर आज आमंत्रित किया। मोदी ने नेपाल के उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री बिमलेन्द्र निधि के मार्फत यह आमंत्रण दिया। निधि ने उनसे आज मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में बताया गया है कि मुलाकात के दौरान मोदी ने प्रचंड नीत नई सरकार को अपनी शुभकामनाएं दीं और अपनी सुविधा अनुसार भारत की जल्द से जल्द यात्रा पर आमंत्रित किया।

निधि ने नेपाल के घटनाक्रम की जानकारी दी जहां हाल ही में नई सरकार का गठन हुआ है। मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच के रिश्ते सिर्फ दो सरकारों के बीच नहीं, बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच है और भारत नेपाल के लोगों के साथ दोस्ती और पारिवारिक रिश्तों के इस पारंपरिक बंधन को मजबूत करने के प्रति संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के प्रयासों में सरकार और नेपाली जनता को समर्थन देने के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है। भारत और नेपाल के बीच के रिश्ते पिछले साल तल्ख हुए थे और नेपाल में नई सरकार के गठन के बाद दोनों देश नई शुरूआत करने की उम्मीद कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़