प्रधानमंत्री मोदी ने एकीकृत पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली परिवेश शुरू की

prime-minister-modi-launched-an-integrated-environmental-management-system
[email protected] । Aug 10 2018 8:11PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना प्रस्तावकों द्वारा पर्यावरण मंत्रालय को सौंपे जाने वाले प्रस्ताव ऑनलाइन जमा करने, निगरानी करने और प्रबंधन के लिए आज एक एकल खिड़की सुविधा शुरू की।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना प्रस्तावकों द्वारा पर्यावरण मंत्रालय को सौंपे जाने वाले प्रस्ताव ऑनलाइन जमा करने, निगरानी करने और प्रबंधन के लिए आज एक एकल खिड़की सुविधा शुरू की। प्रधानमंत्री ने विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर यहां ‘परिवेश’ (आपसी परामर्श, गुणकारी और पर्यावरण एकल खिड़की के माध्यम से सक्रिय और जवाबदेह सुविधा) शुरू किया। परिवेश एकीकृत पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए एकल खिड़की सुविधा है। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा को विकसित किया गया है। इसमें न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन की भावना भी शामिल है।

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर अलग अलग ट्वीट में परिवेश की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि आवेदन जमा करने तथा आवेदन की अद्यतन स्थिति को जानने की पूरी प्रक्रिया स्वचालित है।उन्होंने लिखा कि परिवेश के माध्यम से प्रधानमंत्री के ई-शासन के सपने को पूरा करने का प्रयास किया गया है। परिवेश के माध्यम से पर्यावरण मंत्रालय, नियामक न होकर एक सुविधा प्रदान करने वाला मंत्रालय हो गया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र, राज्य और जिला स्तर के विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वीकृतियों के लिए (पर्यावरण, वन, वन्यजीव और तटीय क्षेत्र स्वीकृतियां) आवेदन जमा करने, आवेदनों की निगरानी करने और मंत्रालय द्वारा प्रस्तावों का प्रबंधन करने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन हो गयी है। 

उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी), नई दिल्ली के तकनीकी सहयोग से पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस प्रणाली को डिजाइन और विकसित किया है। परिवेश की एक विशेषता है - सभी प्रकार की स्वीकृतियों के लिए एक पंजीयन। परिवेश आवेदनों पर आगे की कार्रवाई करने वाले प्रभागों की भी सहायता करता है क्योंकि यह केंद्र, राज्य और जिला स्तर की स्वीकृतियों के लिए एकल खिड़की प्रणाली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़