प्रधानमंत्री मोदी ने दोपहर के भोजन पर महायुति विधायकों से मुलाकात की

Prime Minister Modi
ANI

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना और उनके अन्य सहयोगी दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन के अधिकांश विधायक मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेमहाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विधायकों से बुधवार को यहां दोपहर के भोजन पर मुलाकात की। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक आईएनएस आंग्रे सभागार में हुई।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना और उनके अन्य सहयोगी दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन के अधिकांश विधायक मौजूद थे। पिछले साल 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीट जीती थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़