प्रधानमंत्री मोदी ने बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर श्रद्धंजलि दी

Prime Minister Modi

स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक न्याय के प्रबल पैरोकार बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। समाज के शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए उनके प्रभावी प्रयास सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को सोमवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह सामाजिक न्याय के प्रबल पैरोकार थे। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक न्याय के प्रबल पैरोकार बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। समाज के शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए उनके प्रभावी प्रयास सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।’’ बाबू जगजीवन राम बिहार के सासाराम क्षेत्र से आठ बार चुनकर संसद पहुंचे। वह केंद्र की विभिन्न कांग्रेस सरकारों में मंत्री रहे। वह 1970 से 1971 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़