विमान में गड़बड़ी के बाद राहुल से प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बात की
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में गड़बड़ी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल उनसे फोन पर बात की थी। ।कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि मोदी ने आधिकारिक दौरे पर चीन रवाना होने से पहले दिन में करीब ढाई बजे राहुल को फोन किया।
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में गड़बड़ी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल उनसे फोन पर बात की थी। ।कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि मोदी ने आधिकारिक दौरे पर चीन रवाना होने से पहले दिन में करीब ढाई बजे राहुल को फोन किया। राहुल कल दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर जा रहे थे और हुबली में उतरने से पहले उनके विमान में तकनीकी गड़बड़ी का आ गई थी। कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया, ‘‘यह दोनों नेताओं के बीच निजी स्तर की बातचीत थी। विमान में गड़बड़ी के बारे में सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी को फोन कर पूछा कि वह ठीक हैं।’’
गौरतलब है कि नागर विमानन निदेशलाय इस मामले की जांच कर रहा है। कर्नाटक पुलिस में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई गई थी। कांग्रेस ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि कर्नाटक पुलिस और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस पूरे मामले की गहन जांच करेगा ताकि निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कल कहा था, 'आज सुबह दिल्ली से हुबली जाते समय राहुल गांधी के विमान में गम्भीर समस्या आई ... कुछ मिनटों के लिए यह विमान रडार से गायब हो गया। विमान बड़ी तेजी से नीचे की ओर जाने लगा। उसे किसी तरह सम्भाल लिया गया। तीन बार के प्रयास के बाद इसे हुबली में लैंड करने में सफलता मिली।
'उन्होंने कहा, 'इसमें किसी गड़बड़ी की आशंका को झुठलाया नहीं जा सकता। हमने शिकायत की है जिसमें पूरी घटना का विवरण दिया गया है। हम आशा करते हैं कि कर्नाटक के डीजीपी और डीजीसीए इसकी गहन जांच कराएंगे, ताकि किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके। जांच में यह देखना होगा कि कहीं इसमें मानवीय हस्तक्षेप तो नहीं है, या कहीं यह किसी व्यक्ति द्वारा तो नहीं किया गया है।'
अन्य न्यूज़