नाश्ते पर भाजपा की महिला सांसदों से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

prime-minister-modi-will-meet-bjp-mps-on-breakfast
[email protected] । Jul 12 2019 10:18AM

मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (अजा) अनसूचित जनजाति (अजजा) और केन्द्र या राज्य में मंत्री रह चुके सांसदों से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने आधिकारिक आवास में नाश्ते पर भाजपा की महिला सांसदों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भाजपा ने मोदी से मुलाकात के लिए पार्टी सांसदों के सात समूह बनाए हैं। पार्टी ने प्रधानमंत्री और सांसदों के बीच सात बैठकों की योजना बनाई है। इस कड़ी में यह पांचवीं बैठक होगी।

इसे भी पढ़ें: फिर सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, कमलनाथ और गहलोत के बजट में दिखी झलक

मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (अजा) अनसूचित जनजाति (अजजा) और केन्द्र या राज्य में मंत्री रह चुके सांसदों से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेठी दौरे पर राहुल, बोले- ये मेरा घर, इसे नहीं छोड़ूंगा

भाजपा के एक नेता ने कहा कि पार्टी ने इन बैठकों की योजना इसलिए बनाई है ताकि दोनों सदनों के सांसदों को सीधे प्रधानमंत्री से बातचीत का मौका मिल सके और प्रधानमंत्री संसदीय मुद्दों समेत विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ चर्चा कर मार्गदर्शन कर सकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़