केदारनाथ मंदिर के कपाटोत्सव में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Prime Minister Modi will participate in Kedarnath temple
[email protected] । Apr 23 2018 8:36PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल को केदारनाथ मंदिर के कपाटोत्सव में हिस्सा लेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। उत्तराखंड सरकार से इस कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हुई है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल को केदारनाथ मंदिर के कपाटोत्सव में हिस्सा लेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। उत्तराखंड सरकार से इस कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हुई है। प्रधानमंत्री मोदी का 29 अप्रैल को सुबह छह बजे मंदिर पहुंचने का कार्यक्रम है। इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल के के पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री वहां गर्भ गृह में शिवलिंग की पूजा अर्चना करेंगे। मोदी अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। 

मार्च की शुरूआत में प्रधानमंत्री मोदी ने ड्रोन के जरिए नई तकनीक से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लिया था और पुनर्निर्माण से जुड़े सभी अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। साल 2013 की आपदा में पूरी तरह से तबाह हुए बाबा केदारनाथ मंदिर की पुरानी आभा लौटाने के लिए चल रहा काम लगभग अंतिम चरण में है। 2017 में भी जब केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां पूजा-अर्चना की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़