राहुल को जवाब देने 23 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

Prime Minister Modi will visit Madhya Pradesh on June 23 to answer Rahul
[email protected] । Jun 6 2018 8:52PM

चौहान ने कहा कि अगले चार सालों में मेरी सरकार गरीबों को करीब 40 लाख मकान देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन उनके लिए कुछ खास नहीं किया।

राजगढ़ (मध्य प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां असंगठित श्रमिक, तेन्दूपत्ता श्रमिकों के बोनस वितरण तथा अन्त्योदय सम्मेलन के अवसर पर आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी आगामी 23 जून को प्रदेश के दौरे पर आएंगे। उस दिन वह राजगढ़ जिले की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे।’’ करीब 3200 करोड़ रूपये की लागत से तैयार मोहनपुरा परियोजना नेवज नदी पर है, जो राजगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने कहा कि मोहनपुरा परियोजना के अलावा जिले की पार्वती नदी में भी कुंडालिया सिंचाई परियोजना बनेगी। इन दोनों परियोजनाओं से लगभग आठ लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई होगी तथा बांध से लगे क्षेत्रों में सतही स्रोतों के माध्यम से पेयजल समस्या का भी हल निकलेगा। चौहान ने कहा कि अगले चार सालों में मेरी सरकार गरीबों को करीब 40 लाख मकान देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन उनके लिए कुछ खास नहीं किया। इसके विपरीत, हम गरीबों को एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं उपलब्ध करा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़