तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैसुरू में नहीं मिल पाया होटल में कमरा

Prime Minister Narendra Modi could not be found in the room in the hotel room
[email protected] । Feb 19 2018 6:31PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्टाफ को यहां प्रसिद्ध होटल ललित महल पैलेस में ठहरने की जगह नहीं मिल पाई क्योंकि लगभग सारे कमरे एक शादी समारोह के लिए बुक थे।

मैसुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्टाफ को यहां प्रसिद्ध होटल ललित महल पैलेस में ठहरने की जगह नहीं मिल पाई क्योंकि लगभग सारे कमरे एक शादी समारोह के लिए बुक थे। जिला प्रशासन ने बाद में शहर के एक अन्य आलीशान होटल में उनके लिए इंतजाम किया।

होटल के महाप्रबंधक जोसेफ मथियास ने कहा, ‘‘उपायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी प्रधानमंत्री और सुरक्षाकर्मियों सहित उनके स्टाफ के लिए कमरे बुक करने हमारे पास आए थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके क्योंकि ज्यादातर कमरे एक शादी समारोह के लिए बुक थे।’’मथियास ने कहा कि मोदी यहां ऐसे समय आने वाले थे जब शादी का रिसेप्शन था। उन्होंने कहा कि हमारे पास केवल तीन कमरे उपलब्ध थे जो उनके लिए पर्याप्त नहीं थे।

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए, इतने विशाल स्टाफ के लिए केवल तीन कमरे बुक करना सलाह योग्य नहीं था।’’ हालांकि जिला प्रशासन ने वैकल्पिक बंदोबस्त किया। मोदी होटल रेडीसन ब्लू में गये जहां वह रात और आज ठहरे। कहा जा रहा है कि वहां भी होटल प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एक कारोबारी परिवार को शादी के रिसेप्शन का समय बदलने को कहा ताकि यह प्रधानमंत्री के आने से पहले संपन्न हो जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़