प्रधानमंत्री मोदी ने ईद पर दी बधाई, कहा आपसी भाईचारा बढ़े

Prime Minister Narendra Modi greets nation on Eid
[email protected] । Jun 26 2017 1:55PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ईद के अवसर पर राष्ट्र को बधाई दी और यह कामना की कि ईद समाज में शांति एवं भाईचार लेकर आये। उन्होंने कहा, यह शुभ दिन भाईचारे में इजाफा लेकर आये।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ईद के अवसर पर राष्ट्र को बधाई दी और यह कामना की कि ईद समाज में शांति एवं भाईचार लेकर आये। आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार रमजान के दौरान रखे जाने वाले रोजों के खत्म होने पर मनाया जाता है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं, ईश्वर करे यह शुभ दिन समाज में शांति की भावना एवं भाईचारा में इजाफा लेकर आये।' प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा था कि लोगों में खुशी की भावना भरने वाले एवं राष्ट्र को आगे बढ़ने की दिशा में इस तरह के पवित्र त्योहारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा था कि भारत की विविधता ही इसकी विशेषता और साथ ही उसे मजबूती प्रदान करने वाली है। उन्होंने कहा, 'रमजान का पवित्र महीना पूरे भक्तिभाव से मनाया जाता है। अब ईद का वक्त है। ईद-उल-फितर के इस अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़