प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को किसानों से करेंगे संवाद

Prime Minister Narendra Modi will talk to farmers on June 20
[email protected] । Jun 15 2018 5:03PM

सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद करने की पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को किसानों से उनसे जुड़़े विषयों एवं कृषि क्षेत्र के मुद्दों के बारे में चर्चा करेंगे।

नयी दिल्ली। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद करने की पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को किसानों से उनसे जुड़़े विषयों एवं कृषि क्षेत्र के मुद्दों के बारे में चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री ने आज डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ चर्चा के दौरान इसकी जानकारी दी। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा के क्रम में मोदी उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस प्राप्त करने वाली महिलाओं से संवाद कर चुके है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत चार करोड़ महिलाओं को रसोई गैस का कनेक्शन मिला है। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य योजना और स्टार्टअप योजना के लाभार्थियों के साथ भी चर्चा की है। 

आज प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ चर्चा के दौरान बताया कि वह 20 जून को किसानों के साथ विकास एवं कृषि क्षेत्र में प्रगति के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। उन्होंने देश के तीन लाख साझा सेवा केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) से इस संवाद का प्लेटफार्म बनने का अनुरोध किया। मोदी ने कहा, ‘‘ मैं 20 जून को साढ़े नौ बजे किसानों से चर्चा करूंगा। इस दिन आप अपने कॉमन सर्विस सेंटर से इसकी मेजबानी करेंगे क्या? आपका केंद्र इतना शक्तिशाली बन गया है कि देश के प्रधानमंत्री इसके जरिये गांव के लोगों से सीधे संवाद कर सकते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़