प्रधानमंत्री ने कश्मीर पर चर्चा में भाग नहीं लियाः आजाद

[email protected] । Jul 23 2016 5:52PM

आजाद ने कहा, ‘‘कश्मीर मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में चर्चा हुई लेकिन मोदी ने उनमें से किसी में भी हिस्सा नहीं लिया जो दिखाता है कि कश्मीर के लोगों की प्रधानमंत्री को कितनी चिंता है।’''

कांग्रेस ने कश्मीर में स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए आज उम्मीद जतायी कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह घाटी के अपने दौरे के दौरान विश्वास बहाली उपाय के साथ ही यह भी घोषणा करेंगे कि प्रदर्शनकारियों पर अब ‘पेलेट गन’ का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी सरकार को कश्मीर के लोगों की चिंता नहीं है क्योंकि जब मुद्दे पर चर्चा हो रही थी वह न तो लोकसभा और न ही राज्यसभा में ही मौजूद थे।

उन्होंने कहा, ‘‘अब 16 दिन बाद गृह मंत्री कश्मीर गए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह कश्मीर के लोगों के सामने घोषणा करेंगे कि अब से कश्मीर में पेलेट गन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि गृह मंत्री विश्वास बहाली उपाय शुरू करेंगे ताकि कश्मीर के लोग एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकारों में विश्वास जतायें।’’ आजाद ने कहा कि कश्मीर में स्थिति ‘‘गंभीर चिंता’’ का विषय थी जो हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हुई हिंसा से प्रभावित थी।

आजाद ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कश्मीर मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में चर्चा हुई लेकिन उन्होंने उनमें से किसी में भी हिस्सा नहीं लिया जो यह दिखाता है कि कश्मीर के लोगों की सरकार और प्रधानमंत्री को कितनी चिंता है।’’ कश्मीर के चार जिलों और श्रीनगर के कुछ हिस्सों से आज कर्फ्यू स्थिति में सुधार होने के मद्देनजर हटा लिया गया लेकिन घाटी के अन्य क्षेत्रों में ऐहतियात के तौर पर यह जारी रहा। नौ जुलाई से सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में 45 लोग मारे गए हैं और 3400 से अधिक घायल हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़