बालाकोट हवाई हमले में प्रधानमंत्री के बयान गैरजिम्मेदाराना: शरद पवार

prime-minister-s-statement-in-balakote-air-attack-is-irresponsible-sharad-pawar
[email protected] । Mar 6 2019 2:51PM

पवार ने राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेतृत्व 26 फरवरी को हुए भारतीय वायुसेना के हवाई हमले में ‘‘अपरिपक्व’’ बयान जारी कर रहा है।

पुणे। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे बालाकोट हवाई हमलों को लेकर ‘‘गैर जिम्मेदाराना’’ बयान दे रहे हैं और यह प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को शोभा नहीं देता। 

पवार ने राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेतृत्व 26 फरवरी को हुए भारतीय वायुसेना के हवाई हमले में ‘‘अपरिपक्व’’ बयान जारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी के ऐसे बयान देश के लिए अच्छे नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: हवाई हमले का राजनीतिकरण कर रही है भाजपा: चिदंबरम

उन्होंने कहा कि मैंने भी कुछ समय के लिए रक्षा मंत्रालय संभाला है और मुझे अच्छे से मालूम है कि मंत्रालय के बाहर के लोगों को हमले में मारे गए लोगों के आंकड़ों के बारे में कभी पता नहीं चलता। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़