उम्मीद है कि प्रधानमंत्री करगिल-स्कर्दु मार्ग खोलने की घोषणा करेंगे: उमर अब्दुल्ला

prime-minister-will-announce-the-opening-of-kargil-skardu-route-omar-abdullah
[email protected] । Feb 2 2019 10:50AM

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ करगिल-स्कर्दु मार्ग को खोलने की मांग के समर्थन में हजारों लोगों ने मार्च किया। नेशनल कांफ्रेंस इस मांग का समर्थन करती है और उम्मीद जताती है कि प्रधानमंत्री राज्य की अगली यात्रा के दौरान यह महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे।''

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान नियंत्रण रेखा से लगे हुए करगिल-स्कर्दु मार्ग खोलने की घोषणा करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री का बयान शुक्रवार को करगिल के लोगों द्वारा किए गए एक प्रदर्शन के बाद आया है। प्रदर्शन कर रहे लोग सड़क को खोलने की मांग कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें- अंतरिम बजट के नाम पर पूर्ण बजट पेश करना हास्यास्पद: शरद यादव

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ करगिल-स्कर्दु मार्ग को खोलने की मांग के समर्थन में हजारों लोगों ने मार्च किया। नेशनल कांफ्रेंस इस मांग का समर्थन करती है और उम्मीद जताती है कि प्रधानमंत्री राज्य की अगली यात्रा के दौरान यह महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे।' प्रधानमंत्री रविवार को राज्य का दौरा कर रहे हैं। वहीं पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर के आसपास के इलाकों से लगने वाले सभी पारंपरिक मार्गों को खोलने की मांग की।

इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार के अंतरिम बजट को केजरीवाल ने बताया अंतिम जुमला 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़