निजी वाहन शहर की जिंदगी को बना रहे हैं नरक: वेंकैया

[email protected] । Jun 7 2017 3:42PM

शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि निजी वाहनों के कारण मेट्रोपॉलिटन शहरों में ‘‘जिंदगी नरक’’ बनती जा रही है। उन्होंने प्रत्येक शहर को साइकिल की ओर ध्यान केंद्रित करने की अपील की।

मुंबई। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि निजी वाहनों के कारण मेट्रोपॉलिटन शहरों में ‘‘जिंदगी नरक’’ बनती जा रही है और उन्होंने प्रत्येक शहर को गैर मोटर आधारित परिवहन व्यवस्था जैसे की साइकिल की ओर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। नायडू ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बढ़ते वाहन एक बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। दिल्ली में एक करोड़ वाहन हैं, मुंबई भी इससे पीछे नहीं होगा। जिंदगी नरक बनती जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गैर मोटर आधारित परिवहन व्यवस्था की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मैं चाहता हूं कि प्रत्येक शहर में साइकिल ट्रैक होने चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि वह बर्लिन की एक तिहाई जनसंख्या को साइकिल पर चलता देख कर आश्चर्यचकित रह गए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमारी दिनचर्या बदल गई है और हम कोई शारीरिक श्रम नहीं करते हैं।’’ उन्होंने प्रत्येक शहर में साइकिल ट्रैक की वकालत की। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक शहर में साइकिल ट्रैक होने चाहिए। यह अनिवार्य है खासतौर पर उन शहरों के लिए जो कि विस्तारित हो रहे हैं।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़