कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा से निकाले जाने पर प्रियंका गांधी ने कही यह बड़ी बात

priyanka-gandhi-attack-on-bjp-over-kuldeep-singh
[email protected] । Aug 1 2019 3:59PM

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय की आभारी हूं कि उसने उत्तर प्रदेश में जंगलराज का संज्ञान लिया।

नयी दिल्ली। उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा द्वारा पार्टी से निकाले जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिरकार सत्तारूढ़ पार्टी ने मान लिया कि उसने एक ‘अपराधी’ को ताकत दे रखी थी। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि उच्चतम न्यायालय की आभारी हूं कि उसने उत्तर प्रदेश में जंगलराज का संज्ञान लिया। 

इसे भी पढ़ें: उन्नाव केस में पीड़िता के दूसरे वकील को दी गई सुरक्षा, तीन सुरक्षा कर्मी निलंबित

उन्होंने कहा कि इस बीच, भाजपा ने आखिरकार मान लिया कि उसने एक अपराधी को ताकत दी थी और खुद को सही करने एवं एक युवती के लिए न्याय की दिशा में बढ़ने के लिए कुछ कदम उठाया। गौरतलब है कि विभिन्न वर्गो के व्यापक आक्रोश और विपक्षी दलों की तीखी आलोचना के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को सेंगर को पार्टी से निकाल दिया।  

इसे भी पढ़ें: उन्नाव बलात्कार पीड़िता अभी भी वेंटीलेटर पर, चिकित्सक बोले- एयरलिफ्ट करने की कोई जानकारी नहीं

रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने गत रविवार को बलात्कार पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पीड़िता और उनका वकील गंभीर रूप से घायल हैं। उनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता के परिजन ने इस घटना को परिवार को खत्म करने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़