प्रियंका का भाजपा से सवाल, सरकारी लोगों को पीटने वाले नेताओं के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई होगी?

priyanka-question-from-bjp-what-action-will-be-taken-against-politicians-who-have-beaten-the-government
[email protected] । Jul 8 2019 10:38AM

भाजपा सांसद एवं अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा शनिवार को यहां एक टोल चौकी पर हवा में गोलियां चलाने और कर्मचारियों की कथित तौर पर पिटाई करने के बाद कांग्रेस महासचिव की यह प्रतिक्रिया आई है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ नेता सत्ता के नशे में चूर हैं क्योंकि वे लोग अपनी ड्यूटी करने पर सरकारी कर्मचारियों की पिटाई कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या इन नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी। प्रियंका ने ट्विटर पर कहा कि कोई (भाजपा का नेता) किसी सरकारी कर्मचारी को क्रिकेट के बल्ले से पीटता है, तो कोई दूसरा टोल शुल्क मांगने पर फायरिंग कर लाठी-डंडे चलाता है। भाजपा सांसद एवं अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा शनिवार को यहां एक टोल चौकी पर हवा में गोलियां चलाने और कर्मचारियों की कथित तौर पर पिटाई करने के बाद कांग्रेस महासचिव की यह प्रतिक्रिया आई है।

इसे भी पढ़ें: अब नेतागीरी करेंगी डांसर सपना चौधरी, भाजपा में हुईं शामिल

प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘चुनाव जीतकर भाजपा के नेताओं को जनता की सेवा करनी थी, मगर वे कर्मचारियों की पिटाई कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई सत्ता की हनक में बल्ले से पीटता है, तो कोई टोल शुल्क माँगने पर फायरिंग कर लाठी-डंडे चलाता है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या इन लोगों पर सख़्त कार्रवाई की सम्भावना है ?’’

इसे भी पढ़ें: राहुल के इस्तीफे पर बोलीं प्रियंका, आप साहसी हो और आपके निर्णय का सम्मान है

कांग्रेस महासचिव ने 26 जून की एक घटना का भी जिक्र करते हुए यह कहा। इस घटना के तहत भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश को नगर निगम के एक अधिकारी की बल्ले से कथित तौर पर पिटाई करने को लेकर इंदौर में गिरफ्तार किया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़