प्रियंका ने PM के स्किल इंडिया कार्यक्रम पर साधा निशाना, बोलीं- खोदा पहाड़ और निकली चुहिया

priyanka-slams-modi-govt-over-skill-india-initiative
[email protected] । Aug 4 2019 3:55PM

मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रियंका ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत प्रशिक्षित 72 लाख लोगों में से केवल 15 लाख 23 हजार (21 फीसदी) को नौकरी मिली है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को स्किल इंडिया कार्यक्रम के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह ‘खोदा पहाड़ और निकली चुहिया’ की तरह हो गया है। मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रियंका ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत प्रशिक्षित 72 लाख लोगों में से केवल 15 लाख 23 हजार (21 फीसदी) को नौकरी मिली है।

इसे भी पढ़ें: SC का फैसला UP में फैसे जंगल राज और सरकार की नाकामी पर मुहर: प्रियंका

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया। ज़ोर-ज़ोर से ढोल पीट कर चलाये गए स्किल इंडिया कार्यक्रम का ये हाल है। उत्तर प्रदेश में ट्रेनिंग 10 लाख लोगों को दी गयी, लेकिन नौकरी केवल दो लाख लोगों को ही मिली। प्रियंका ने पूछा कि सरकार की इस पर जुबान खुलेगी?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़