नायडू की परेशानी नहीं हो रही कम, खाली करना होगा मौजूदा आवास

problem-of-naidu-have-to-leave-increased-existing-government-houes
अभिनय आकाश । Jun 28 2019 11:13AM

इससे पहले एन. चंद्रबाबू नायडू के आवास के पास कृष्णा नदी के किनारे स्थित एक इमारत प्रजा वेदिका को गिराने का आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया था। वहीं आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने इमारत को ढहाने पर रोक की याचिका भी खारिज कर दी थी।

चुनाव परिणाम के दिन से आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की शुरु हुई मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। पहले तो सूबे का राज गंवाया फिर अपने कार्यकाल के दौरान बनाई गई बिल्डिंग प्रजा वेदिका को गंवाना पड़ा और अब अपने आधिकारिक आवास से भी हाथ धोना पड़ेगा। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ एक और एक्शन लिया है। आंध्र प्रदेश कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने चंद्रबाबू नायडू के वर्तमान आधिकारिक निवास समेत 17 बिल्डिंग को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। इन बिल्डिंग में अनाधिकृत निर्माण या निर्माण के लिए परमिशन न लेने की शिकायत पर नोटिस जारी किया गया है।

 इसे भी पढ़ें: तोड़ा जा रहा है चंद्रबाबू नायडू का बनाया ''प्रजा वेदिका'', पढ़ें आज सुबह की ताज़ा ख़बरें

गौरतलब है कि इससे पहले एन. चंद्रबाबू नायडू के आवास के पास कृष्णा नदी के किनारे स्थित एक इमारत प्रजा वेदिका को गिराने का आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया था। वहीं आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने इमारत को ढहाने पर रोक की याचिका भी खारिज कर दी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़