शीतकालीन सत्र में लोकसभा में 47 और राज्यसभा में 27 फीसदी हुआ कामकाज: तोमर

productivity-of-lok-sabha-in-winter-session-47-percent-rajya-sabha-27-percent-says-tomar
[email protected] । Jan 10 2019 5:07PM

संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संववाददाताओं से कहा कि संसद के इस सत्र की विशेष उपलब्धि यह रही कि दोनों सदनों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने संबंधी 124वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित किया।’

नयी दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल ही संपन्न हुए संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में करीब 47 फीसदी और राज्यसभा में 27 फीसदी कामकाज हुआ। ‘पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च’ थिंकटैंक की ओर संग्रहित ब्यौरे के अनुसार 16वीं लोकसभा का यह तीसरा सबसे कम कामकाज वाला सत्र रहा। तोमर ने संववाददाताओं से कहा, ‘संसद के इस सत्र की विशेष उपलब्धि यह रही कि दोनों सदनों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने संबंधी 124वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित किया।’

इसे भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र में कुछ सांसदों के अशालीन आचरण ने देश को निराश किया

उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि रही। यह करोड़ों वंचित भारतीय नागरिकों की अकांक्षा थी। मंत्री ने कहा कि वह इस विधेयक का समर्थन करने वाले सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हैं। राज्यसभा में लंबित विधेयक के संदंर्भ में संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि सरकार तीन तलाक विधेयक और नागरिकता (संशोधन) विधेयक को पारित कराने को प्रतिबद्ध है। तोमर ने कहा कि सत्र के दौरान लोकसभा में करीब 47 फीसदी और राज्यसभा में 27 फीसदी कामकाज संपन्न हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़