अयोध्या फैसले के मद्देनजर जम्मू में लगा प्रतिबंध हटा, आज खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

prohibitory-orders-removed-in-jk-schools-colleges-open-today
[email protected] । Nov 11 2019 8:59AM

जम्मू के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में बलों की तैनाती जारी रहेगी, लेकिन उससे सामान्य जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

जम्मू। अयोध्या मामले पर शनिवार को उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले जम्मू में एहतियात के तौर पर लगाए गए प्रतिबंधों को रविवार रात पूरी तरह हटा दिया गया। अब सोमवार सुबह से क्षेत्र के सभी स्कूल कॉलेज खुलेंगे। जम्मू के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में बलों की तैनाती जारी रहेगी, लेकिन उससे सामान्य जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में मिलने वाली 5 एकड़ जमीन पर बने स्कूल और अस्पताल: सलीम खान

एहतियात के तौर पर केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की रात धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगायी गयी थी। वर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि शनिवार को बंद रहने के बाद सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान अब सोमवार से खुल जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़