पीड़िता के परिजन से मिलने गये मंत्रियों और सांसद का विरोध

protest-against-ministers-and-mp-who-went-to-meet-the-victim-s-family
[email protected] । Dec 7 2019 7:13PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री मौर्य और कमल रानी वरुण को दिवंगत पीड़िता के परिजन से मुलाकात के लिये भेजा था।बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवती की जान बचाने की हर सम्भव कोशिश की।

उन्नाव। उन्नाव में जिंदा जलाई गई दुष्कर्म पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और क्षेत्रीय सांसद साक्षी महाराज का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव कर नारेबाजी की।उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और सांसद साक्षी महाराज जब बिहार थाना क्षेत्र स्थित पीड़िता के गांव में उसके परिजन से मिलने पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुरजोर विरोध किया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो उन्होंने विरोध किया। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा और दोनों मंत्रियों तथा सांसद को पीड़िता के घर पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें: उन्नाव पीड़िता के परिजनों के जख्म पर योगी सरकार का मरहम, 25 लाख और घर देने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री मौर्य और कमल रानी वरुण को दिवंगत पीड़िता के परिजन से मुलाकात के लिये भेजा था।बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवती की जान बचाने की हर सम्भव कोशिश की और उसे एयरलिफ्ट करके सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया लेकिन मौत को रोकना किसी के वश की बात नहीं है।उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले के दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी तो अपराधी ही है। अगर कोई उन्हें बचाने की कोशिश करेगा तो उसके साथ भी कानून के हिसाब से सख्ती से निपटा जाएगा।’’उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्नाव का नाम खराब करने की कोशिश की गयी है लेकिन हम यह होने नहीं देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़