दरियापुर में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के खिलाफ अमरावती में विरोध प्रदर्शन

sexual harassment
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को दरियापुर में 13 वर्षीय लड़के ने नौ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया तथा आरोपी को किशोर गृह भेज दिया गया है।

महाराष्ट्र के अमरावती जिले के दरियापुर में पिछले एक सप्ताह में यौन उत्पीड़न के दो मामले सामने आने के बाद सोमवार को कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी को दरियापुर के येवधा गांव में 65 वर्षीय प्रकाश पुंडकर ने कथित तौर पर तीन साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया।

इस बाबत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को दरियापुर में 13 वर्षीय लड़के ने नौ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया तथा आरोपी को किशोर गृह भेज दिया गया है।

आज दरियापुर में दुकानें बंद रहीं और प्रदर्शनकारियों ने उप-मंडल मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन में सामाजिक संगठनों के सदस्य और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के पदाधिकारी शामिल थे। 18 जनवरी को येवधा में कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़