सरदार सरोवर का गेट खोलने की मांग को लेकर मेधा पाटकर निकालेंगी रैली

protest-planned-in-mp-during-modis-visit-to-gujarats-sardar-sarovar-dam
[email protected] । Sep 17 2019 9:56AM

नर्मदा बचाओ आंदोलनकी नेता मेधा पाटकर ने फोन पर बताया कि मोदी जी वहां जन्मदिन मनायेंगे और हम यहां बड़वानी में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपने 69 वें जन्मदिन के मौके पर गुजरात में सरदार सरोवर बांध पर पवित्र नर्मदा नदी की पूजा करने की खबरों के बीच नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने कहा है कि सरदार सरोवर बांध का गेट खोलने की मांग को लेकर इससे प्रभावित होने वाले लोग मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक रैली निकालेंगे। नर्मदा बचाओ आंदोलनकी नेता मेधा पाटकर ने फोन पर बताया कि मोदी जी वहां जन्मदिन मनायेंगे और हम यहां बड़वानी में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: गुजरात की ‘जीवन रेखा’ सरदार सरोवर बांध के पूरा होने के साक्षी बनेंगे पीएम मोदी

दूसरी ओर नेशनल एलायंस फॉर पीपुल्स मूवमेंट की कार्यकर्ता हिमशी सिंह ने कहा कि हम एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं,हमारी मांग है कि बांध के गेट तुरंत खोले जाएं, क्योंकि इसके बैकवॉटर से मध्यप्रदेश के 178 गांवों में आंशिक रूप से या फिर पूरी तरह से बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मध्यप्रदेश के बड़वानी, धार, अलीराजपुर और खरगोन के जिने के 178गांवों के उचित और पूर्ण पुनर्वास के बाद ही बांध के गेट बंद किये जायें।

इसे भी पढ़ें: गुजरात: सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 136 मीटर के पार पहुंचा, अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश और गुजरात की सीमा पर नर्मदा नदी में सरदार सरोवर बांध बना है और इसके जलाशय का स्तर बढ़ने के कारण इसके बैकवॉटर से मध्यप्रदेश के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है । इसलिये एनबीए डूब प्रभावितों को राहत देने के लिये इसके गेट खोलकर जलाशय में पानी का स्तर कम करने की मांग कर रहा है।

खेल मंत्रालय ने पद्म सम्मान के लिए भेजे सिर्फ महिला खिलाड़ियों के नाम, देखें वीडियो:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़