Prabhasakshi's Newsroom । आर्यन खान की बढ़ीं मुश्किलें । सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा डीए

Aryan Khan

मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्पेशल एनडीपीए कोर्ट ने गुरुवार को आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इससे पहले शाहरुख खान आर्थर रोड जेल पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान से मुलाकात की।

ड्रग्स केस मामले में किंग खान के बेटे को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। बीते दिनों भी उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई थी। जिसके बाद आर्यन के वकीलों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहीं हम बात दीवाली की करेंगे। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। जिसका सीधा फायदा 47 लाख से अधिक कर्मचारियों और 68 लाख से अधिक पेंशनधारकों को होने वाला है और अंत में चर्चा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की करेंगे। इन दिनों वो जम्मू दौरे पर हैं... 

इसे भी पढ़ें: नवाब मलिक ने समीर वानखड़े को दी खुली चुनौती, साल भर में सलाखों के पीछे भेज देंगे, NCB अधिकारी ने कहा- लीगल एक्शन लेंगे 

आर्यन की बढ़ी न्यायिक हिरासत

मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्पेशल एनडीपीए कोर्ट ने गुरुवार को आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इससे पहले शाहरुख खान आर्थर रोड जेल पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान से मुलाकात की।

एक अधिकारी ने बताया कि शाहरुख सुबह करीब नौ बजे मुंबई सेंट्रल स्थित जेल पहुंचे और 9 बजकर 35 मिनट पर वहां से रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया कि जेल अधिकारियों ने अभिनेता के परिसर में दाखिल होने से पहले उनका आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज देखे। दस्तावेजों की जांच के बाद, उन्हें एक टोकन दिया गया, जिसके बाद वह अपने बेटे से मिल पाए।

इस वाक्ये के बाद एनसीबी शाहरुख खान और अनन्या पांडे के घर पहुंची। जिसके बाद अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया गया। उनके फोन को एनसीबी ने जब्त कर लिया है। 3 अक्तूबर को आर्यन खान को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 14 अक्तूबर को इस मामले की सुनवाई हुई और 20 अक्टूबर को कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी।

कर्मचारियों को सरकार का तोहफा

मोदी मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों के महंगाई भत्ता और राहत में 3 फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दे दी। इससे 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि यह वृद्धि एक जुलाई 2021 से प्रभावी होगी। इस वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता और राहत बढ़कर 31 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक जुलाई को सरकार ने कर्मचारियों की 3 बकाया किस्तों की बहाली का अनुमोदन किया था तथा कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों को देय महंगाई भत्ते/राहत को मूल वेतन/पेंशन के 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का निर्णय किया था। 

इसे भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर का हरीश रावत पर पलटवार, बोले- सेक्युलरिज्म पर बात न करें, 14 साल BJP में रहकर सिद्धू कांग्रेस में आया

भाजपा पर बरसे फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला इन दिनों जम्मू दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बालाकोट बालाकोट... क्या वो लाइन बदल गई। क्या हमने कोई हिस्सा पाकिस्तान से वापस लिया, वो लाइन तो वहीं खड़ी है। अपना ही जहाज वहां गिराया। क्या मिला, सिर्फ भाजपा की हुकूमत आई। आज भी उत्तर प्रदेश को जीतने के लिए ये लोग नफरत फैला रहे हैं ?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़