लोकसभा में उठी PUBG पर रोक लगाने की मांग, स्पीकर ने कांग्रेस सांसद को दी हिदायत

pubg-ban-demand-raised-by-congress-mp-in-loksabha

लोकसभा में कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच. वसंत कुमार ने सरकार से मांग की कि वह ब्लू व्हेल, पबजी जैसे इत्यादि ऑनलाइन गेमों पर प्रतिबंद लगा दें। हालांकि जब कांग्रेस सांसद बोल रहे थे उस वक्त लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें टोका। दरअसल, सांसद महोदय बार-बार कागज देखकर पढ़ रहे थे।

नयी दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन लोकसभा में ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) पर रोक लगाने की मांग की गई। कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच. वसंत कुमार ने सरकार से मांग की कि वह ब्लू व्हेल, पबजी जैसे इत्यादि ऑनलाइन गेमों पर प्रतिबंद लगा दें।

इसे भी पढ़ें: बेरोजगार बेटे को था PUBG का नशा, पिता ने देख चिल्लाया तो काट दिया गला

आपको बता दें कि पबजी जैसे ऑनलाइन गेमों पर प्रतिबंध की मांग इसलिए उठ रही है ताकि लोग सुरक्षित रहे। क्योंकि ऐसी खबरें सामने आईं हैं जिसमें यह दावा किया गया कि पबजी खेलने वाले व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। या फिर मानसिक तौर पर वह परेशानियों का सामना कर रहा है।

क्या है PUBG ?

पबजी एक तरफ का ऑनलाइन गेम है। जो बिल्कुल युद्ध की तरह है। जहां पर 100 लोग या फिर 100 टीमें एक रणक्षेत्र में जीतने के लिए उतरती हैं। इस गेम में अब्बल आने पर चिकन डिनर होता है। यह कोई असल चिकन डिनर नहीं है यह एक तरह का सिब्बल है कि आपने इस मुकाबले को जीत लिया है।

इसे भी पढ़ें: Mall 91 ने सीरीज ए फंडिंग राउंड से जुटाए 7.5 मिलियन डॉलर

सदन में कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस तरह के ऑनलाइन गेम पर बहुत से देशों ने प्रतिबंध लगा रखा है। इस तरह के ऑनलाइन गेम से बच्चों की मानसिक परिस्थितियों पर बुरा असर पड़ रहा है। जिसकी वजह से परेशानियां उत्पन्न हो रही है। हालांकि लोकसभा में जब कांग्रेस सांसद बोल रहे थे उस वक्त लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें टोका। दरअसल, सांसद महोदय बार-बार कागज देखकर पढ़ रहे थे।

इस दौरान ओम बिरला ने कहा कि सांसद अपने-अपने घरों में प्रैक्टिस किया करें और एक-दो मिनट में अपनी बात सदन में रखा करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़