जनता से भी पूछा जाए, उसकी थैली में क्या आया: अखिलेश

Akhilesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की हिदायत देते हुए अधिकारियों को मनरेगा योजना के साथ-साथ उद्योगों तथा निर्माण इकाइयों में रोजगार के एक करोड़ अवसर पैदा करने के निर्देश दिए थे।

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक करोड़ लोगों को रोजगार देने के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे पर तंज करते हुए मंगलवार को कहा कि जनता से भी पूछा जाए कि आखिर उसकी थैली में क्या आया। अखिलेश ने ट्वीट में तुकबंदी करते हुए कहा मुख्यमंत्री करोड़ों को रोज़गार का दावा कर गये रैली में, पर जाकर जनता से पूछो भई क्या आया उसकी थैली में। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की हिदायत देते हुए अधिकारियों को मनरेगा योजना के साथ-साथ उद्योगों तथा निर्माण इकाइयों में रोजगार के एक करोड़ अवसर पैदा करने के निर्देश दिए थे। अखिलेश ने एक अन्य ट्वीट में बिजली का बिल नहीं जमा कर पाए 50,000 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का नोटिस भेजे जाने पर भी राज्य सरकार को घेरते हुए कहा, जहां प्रदेश में लोगों के पास काम, कारोबार, रोजगार नहीं है, वहीं ‘बदला-सरकार’ लोगों के बिजली बिल न जमा करवा पाने की वजह से कनेक्शन काटने का नोटिस भेज रही है। उन्होंने कहा यह अमानवीय है। जो लोग कुछ काम कर पा रहे हैं, उनका पैसा भी डीज़ल-पेट्रोल की लगातार बढ़ती क़ीमतों की वजह से खर्च हो जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़