पुडुचेरी सरकार नए आपराधिक कानून लागू करने के लिए तैयार

K Lakshminarayanan
प्रतिरूप फोटो
ANI

लोक निर्माण एवं विधि मंत्री के. लक्ष्मीनारायणन ने बताया कि नए कानूनों-भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित सभी लोगों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

पुडुचेरी। पुडुचेरी सरकार ने शनिवार को कहा कि एक जुलाई से प्रभावी होने वाले नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा लिए गए हैं। लोक निर्माण एवं विधि मंत्री के. लक्ष्मीनारायणन ने बताया कि नए कानूनों-भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित सभी लोगों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस और अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए पहले ही एक नियमावली प्रकाशित की जा चुकी है जिसमें नए कानूनों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया है। 

इसे भी पढ़ें: Port Blair Airport पर रात के समय सफलतापूर्वक उतरा Air India का विमान

लक्ष्मीनारायणन ने कहा, ये केंद्रीय अधिनियम हैं और इनमें हमारी कोई भूमिका नहीं है तथा हम इन अधिनियमों को एक जुलाई से लागू करेंगे। नए कानूनों की विशेषताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सोमवार को एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उपराज्यपाल, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, कानून मंत्री और उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कोई समयसीमा बताए बिना कहा कि कानूनों का तमिल में अनुवाद किए जाने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़