पुडुचेरी में कोविड-19 के 291 नए मरीज, संक्रमण से अब तक 228 मरीजों ने तोड़ा दम

Corona

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुडुचेरी में अबतक 14,411 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 4,849 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 9,334 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

पुडुचेरी। पुडुचेरी में गत 24 घंटे में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत होने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 228 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पुडुचेरी में 1,074 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 291 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,411 हो गई है। कुमार ने बताया कि गत 24 घंटे (रविवार सुबह 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 10 बजे तक) में 70 वर्षीय महिला सहित सात संक्रमितों की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: IMA ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- कोरोना में जान गंवाने वाले चिकित्सकों को शहीदों के समतुल्य मानें 

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में अबतक 14,411 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 4,849 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 9,334 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। कुमार ने बताया कि 366 मरीजों को गत 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी दी गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.58 प्रतिशत है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 64.77 प्रतिशत है। निदेशक ने बताया कि अबतक 75,031 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 59,102 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है एवं बाकी नमूनों के जांच के नतीजों का इंतजार है। इस बीच, पुडुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री मल्लाडी कृष्णा ने आज यानम (उनके निर्वाचन क्षेत्र) स्थित राजकीय सामान्य अस्पताल का दौरा किया। विज्ञप्ति के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से बातचीत की और उनसे वहां मुहैया कराए जा रहे उपचार और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़