दविंदर सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलवामा हमले की नए सिरे से जांच की जरूरत: अधीर रंजन

pulwama-attack-needs-fresh-investigation-after-davinder-singh-arrest-adhir-ranjan
[email protected] । Jan 14 2020 2:02PM

अधीर चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अगर इत्तेफाक से दविंदर सिंह का नाम दविंदर खान होता तो आरएसएस की ट्रोल रेजीमेंट की प्रतिक्रिया ज्यादा तीखी और मुखर होती। वर्ण, मत और संप्रदाय से इतर देश के दुश्मनों की निंदा होनी चाहिए।’’

नयी दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर घाटी में पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह की दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार कहा कि पुलवामा हमले की नए सिरे से जांच की जरूरत है। चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अगर इत्तेफाक से दविंदर सिंह का नाम दविंदर खान होता तो आरएसएस की ट्रोल रेजीमेंट की प्रतिक्रिया ज्यादा तीखी और मुखर होती। वर्ण, मत और संप्रदाय से इतर देश के दुश्मनों की निंदा होनी चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने नए सेना प्रमुख से कहा- बातें कम, काम ज्यादा कीजिए

उन्होंने दावा किया, ‘‘घाटी में इस कमजोरी का खुलासा हुआ है वो हमें परेशान करने वाली है।’’  कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अब सवाल यह पैदा होता है कि पुलवामा हमले के पीछे के असली गुनाहगार कौन हैं? इस मामले पर नए सिरे से जांच की जरूरत है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़