पंजाब ने बाल चिकित्सा उपचार प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समूह की घोषणा की

Punjab

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि बाल रोग विशेषज्ञों का एक समूह राज्य के लिए उपचार प्रोटोकॉल तैयार करेगा।

चंडीगढ़। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि बाल रोग विशेषज्ञों का एक समूह राज्य के लिए उपचार प्रोटोकॉल तैयार करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समूह में सरकारी मेडिकल कालेज, स्वास्थ्य विभाग एवं चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञ शामिल होंगे। सिंह ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागों को कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित अगली लहर से निपटने के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें: डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट बोले, मेहुल चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा

वायरस संक्रमण की संभावित अगली लहर के लिए चल रही तैयारियों का आनलाइन माध्यम से जायजा लेते हुए, मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी मेडिकल कालेजों में कम से कम तीन दिनों के लिए ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता बनाने का निर्देश दिया और कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में पाइप्ड O2 उपलब्ध करायी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पास किसी भी समय कम से कम 375 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध होनी चाहिए। प्रदेश की मुख्य सचिव विनी महाजन ने बैठक में बताया कि राज्य को जल सतह आपूर्ति परियोजनाओं के लिए विश्व बैंक के ऋण के बदले सोमवार को 500 ऑक्सीजन सांद्रक प्राप्त हुए और 2,500 अन्य आने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री तोमर के भांजा दामाद पर नर्स ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

ख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों को निजी क्षेत्र में बाल चिकित्सा कोविड-19 स्तर -2 और स्तर -3 बिस्तरों की पहचान करने का निर्देश दिया, जिसमें विशेषज्ञ, जिला प्रशासन को बाल चिकित्सा प्रोटोकॉल और दवाओं पर सलाह देंगे। उन्होंने अधिकारियों से राज्य भर में आईसीयू, ऑक्सीजन क्षमता, बुनियादी ढांचे और मैन पावर बढ़ाने के अलावा, बच्चों की कोविड​​-19 जांच के लिए आरटी-पीसीआर मशीनों की संख्या में बढोत्तरी करने के लिये कहा। कुछ देशों में तीसरी लहर से होने वाली क्षति दूसरी लहर की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक होने के संकेतों के बीच मुख्यमंत्री ने उपकरणों और डॉक्टरों, विशेषज्ञों, नर्सों की भर्ती आदि के अलावा अन्य संबंधित निर्देश दिये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़