सिद्धू का नहीं स्वीकार किया गया इस्तीफा, CM चन्नी ने कैबिनेट बैठक बुलाई

Punjab CM
निधि अविनाश । Sep 29 2021 8:49AM

एक खबर के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को हाईकमान ने अभी तक मंजूर नहीं किया है और राज्य स्तर पर उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। इन्हीं सब के बीच पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने बुधवार सुबह 10:30 बजे आपातकालीन बैठक बुलाई है जिसमें सिद्धू को मनाने को लेकर चर्चा हो सकती है।

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के प्रधान पद से इस्तीफा देने के बाद से राजनीति अटकलें और तेज हो गई है। वहीं पार्टी सिद्धू को मनाने में भी लगी हुई है। इस्तीफे के बाद सिद्धू फिलहाल अपने पटियाला निवास पर हैं। एक खबर के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को हाईकमान ने अभी तक मंजूर नहीं किया है और राज्य स्तर पर उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। इन्हीं सब के बीच पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने बुधवार सुबह 10:30 बजे आपातकालीन बैठक बुलाई है जिसमें सिद्धू को मनाने को लेकर चर्चा हो सकती है। 

सिद्धू ने क्यो दिया इस्तीफा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिद्धू कुछ नियुक्तियों से खुश नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने कहा कि राणा रणजीत सिंह को लेकर नाराज थे और उनके हिसाब से मंत्रिमंडल में कुछ लोगों को स्थान भी नहीं मिला था। जिसे इस इस्तीफे की बड़ी वजह बताई जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़