पंजाब के मुख्यमंत्री मान, केसीआर ने देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की

Punjab CM Mann and  KCR
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को तेलंगाना के अपने समकक्ष के चंद्रशेखर राव से उनके आधिकारिक निवास ‘प्रगति भवन’ में मुलाकात की और देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को तेलंगाना के अपने समकक्ष के चंद्रशेखर राव से उनके आधिकारिक निवास ‘प्रगति भवन’ में मुलाकात की और देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि राव ने पंजाब के मुख्यमंत्री का फूलों का गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अपने घर ले गए। बयान में कहा गया, ‘‘इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्रियों ने तेलंगाना की प्रगति, पंजाब राज्य के शासन समेत देश में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।’’

मान तेलंगाना के उद्योगपतियों के साथ बातचीत करने के लिए हैदराबाद आए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी (तेलंगाना राष्ट्र समिति का नया नाम) के गठन के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राव को बधाई दी। इन चर्चाओं के बाद राव ने पंजाब के मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदा किया। बैठक के दौरान राज्यसभा सदस्य जोगीनापल्ली संतोष कुमार, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष बी विनोद कुमार और कई विधायक और विधान पार्षद तथा अधिकारी उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़