पंजाब कांग्रेस की अंतर्कलह: प्रताप बाजवा का सिद्धू पर तंज, कहा- शीर्ष पर पहुंचने में तो वक्त लगता है

Pratap Bajwa
अंकित सिंह । Jun 18 2021 3:05PM

बाजवा ने आगे कहा कि आप पार्टी में आए हैं कुछ समय दीजिए। जो भी रोल पार्टी देती है आप उसे निभायें। 3 सदस्यीय कमेटी के साथ ये सारी बात स्पष्ट हो चुकी है। मैं ये बिल्कुल नहीं कहता कि उनको रोल न दिया जाए, लेकिन जो पार्टी में लंबे समय से हैं और वफादार, वरिष्ठ और सक्षम हैं उनको मौका दीजिए।

पंजाब कांग्रेस में जारी अंतर्कलह के बीच प्रताप सिंह बाजवा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि जब नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में आ रहे थे तो कई वरिष्ठ नेतृत्व रुकावट डाल रही थी। उस समय मैंने इनके लिए सिफारिश की थी। पार्टी हाईकमान और कार्यकर्ता चाहते हैं कि उनको अहम रोल दिया जाए, लेकिन शीर्ष स्थान पर पहुंचने के लिए कुछ वक्त भी चाहिए।

बाजवा ने आगे कहा कि आप पार्टी में आए हैं कुछ समय दीजिए। जो भी रोल पार्टी देती है आप उसे निभायें। 3 सदस्यीय कमेटी के साथ ये सारी बात स्पष्ट हो चुकी है। मैं ये बिल्कुल नहीं कहता कि उनको रोल न दिया जाए, लेकिन जो पार्टी में लंबे समय से हैं और वफादार, वरिष्ठ और सक्षम हैं उनको मौका दीजिए। आपको बता दें कि प्रताप सिंह बाजवा सिद्धू की ही तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह के धुर विरोधी हैं। लेकिन सिद्धू को लेकर वह अमरिंदर सिंह के साथ हैं। आलाकमान द्वारा सिद्धू को प्रमोट किए जाने का फैसला बाजवा को सही नहीं लग रहा है। यही कारण है कि इस मामले को लेकर फिलहाल वह अमरिंदर सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़