पंजाब सरकार बेअदबी के मामले को सही तरीके से पेश करने में विफल रही: बाजवा

punjab-government-fails-to-present-the-case-of-coercion-properly-bajwa
[email protected] । Sep 1 2019 11:52AM

राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाजवा ने राज्य सरकार पर अपने पूरे ढाई साल के कार्यकाल के दौरान धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में ‘‘असफल’’ होने का आरोप लगाया।

चंडीगढ़। कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने शनिवार को पंजाब की अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना करते हुए राज्य के बारगड़ी और अन्य स्थानों पर 2015 में हुए गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले से ‘‘गलत तरीके से’’ निपटने का आरोप लगाया। इस मामले में राज्य की अमरिंदर सिंह सरकार पहले से ही विपक्ष के विरोध का सामना कर रही है। बेअदबी के तीन मामलों को केंद्रीय जांच ब्यूरो से वापस लिये जाने के राज्य सरकार के फैसले के बाद जांच एजेंसी ने राज्य सरकार के इस कदम की छानबीन करने की मांग करने के दो दिन बाद बाजवा का यह बयान आया है।

इसे भी पढ़ें: OBC और यूनाइटेड बैंक के विलय पर बोर्ड जल्द करेगा विचार: PNB

एजेंसी ने मोहाली में विशेष अदालत को यह बताया था कि एक बार सीबीआई को जांच सौंपे जाने के बाद इसे वापस लेने का कोई वैधानिक प्रावधान नहीं है। राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाजवा ने राज्य सरकार पर अपने पूरे ढाई साल के कार्यकाल के दौरान धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में ‘‘असफल’’ होने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: किशोरी धर्मांतरण मामला: पाक की पंजाब सरकार ने नाराज सिखों से वार्ता के लिए गठित किया पैनल

बाजवा ने शनिवार को कहा, ‘‘इस मामले से तरीके से नहीं निपटा गया। यह सही दिशा में नहीं जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले बेअदबी के दोषियों को जेल भेजे जाने का वादा किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़