पंजाब सरकार ने पराली जलाने पर रोक के लिए सीआरएम मशीन को लेकर मंजूरी पत्र जारी किए

stubble
ANI

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अक्टूबर और नवंबर में वायु प्रदूषण के स्तर में खतरनाक वृद्धि के पीछे पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने को एक कारण माना जाता है।

पंजाब सरकार ने किसानों को पराली के प्रबंधन में मदद के लिए 11,052 फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीन खरीदने को लेकर मंजूरी पत्र जारी किए हैं। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

खुड्डियां ने यह भी कहा कि राज्य में अब तक किसानों द्वारा 5,534 सीआरएम मशीन खरीदी जा चुकी हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि इनमें से 4,640 मशीन किसानों द्वारा निजी रूप से, 745 पंजीकृत किसान समूहों द्वारा, 119 सहकारी समितियों द्वारा और 30 किसान उत्पादक संगठनों द्वारा खरीदी गई हैं।

उन्होंने कहा कि सीआरएम मशीन में सबसे ज्यादा सुपर सीडर मशीन की मांग है। इस उपकरण के लिए 4,945 स्वीकृति पत्र जारी किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि विभाग को खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान विभिन्न फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीनरी के लिए सब्सिडी मांगने वाले किसानों, सहकारी समितियों और पंचायतों से 21,830 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की है। मंत्री ने जुलाई में कहा था कि धान की कटाई के मौसम 2024-25 के दौरान किसानों को सब्सिडी पर सीआरएम मशीन उपलब्ध कराई जाएंगी।

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अक्टूबर और नवंबर में वायु प्रदूषण के स्तर में खतरनाक वृद्धि के पीछे पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने को एक कारण माना जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़