पंजाबः गोली लगने से घायल संघ नेता की हालत अब भी नाजुक
बीते दिनों अज्ञात बाइकसवार हमलावरों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए आरएसएस के नेता जगदीश गगनेजा की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। यह जानकारी उनके चिकित्सकों ने दी है।
लुधियाना। बीते दिनों अज्ञात बाइकसवार हमलावरों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए आरएसएस के नेता जगदीश गगनेजा की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। यह जानकारी उनके चिकित्सकों ने दी है। हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक जीएस वांडेर ने कहा कि आरएसएस के नेता वेंटीलेटर पर हैं। वांडेर ने कहा कि पीजीआईएमईआर और डीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सकों के दल ने उनकी जांच की।
इसी बीच, आरएसएस के एक प्रतिनिधिमंडल ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए उपायुक्त रवि भगत को ज्ञापन सौंपा। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नाम लिखे ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि सरकार ‘‘देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे बलों से’’ सख्ती के साथ निपटे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आरएसएस के प्रमुख फूल चंद जैन ने किया। आरएसएस पंजाब के उपाध्यक्ष गगनेजा को शनिवार को यहां ज्योति चौक इलाके में बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी थी। उस समय वह अपनी पत्नी के साथ खरीददारी करने गए थे। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है।
अन्य न्यूज़