उन्नत निगरानी प्रणाली की खरीदना भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च प्राथमिकता : सीडीएस

Bipin Rawat
प्रतिरूप फोटो

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमारी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता निगरानी है। हमें ऐसी किसी भी चीज की जरूरत है जो हमारी भूमि सीमाओं और हमारे महासागरों पर निगरानी बनाए रखने में मदद कर सके। यह हमारी पहली प्राथमिकता है।

नयी दिल्ली| प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि भूमि सीमाओं और महासागरों पर नजर रखने में भारत की मदद करने वाली उन्नत निगरानी प्रणालियां खरीदना ही इस समय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि निगरानी क्षमताओं के बाद भारत को अपनी साइबर क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान देने की जरूरत है। यहां एक रक्षा सम्मेलन में उनसे पूछा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों की वे कौन सी जरूरतें हैं जिन पर निजी उद्योग को ध्यान करना चाहिये तो उन्होंने कहा, हमारी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता निगरानी है। हमें ऐसी किसी भी चीज की जरूरत है जो हमारी भूमि सीमाओं और हमारे महासागरों पर निगरानी बनाए रखने में मदद कर सके। यह हमारी पहली प्राथमिकता है।

इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने भारत और इजराइल के बीच अकादमिक अनुसंधान के विस्तार पर चर्चा की

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़