शोध में मात्रा की जगह गुणवत्ता को मिलना चाहिए महत्व: UGC

quality-should-be-given-importance-instead-of-symbols-in-research
[email protected] । Oct 5 2019 12:39PM

आयोग के अधिकारियों के अनुसार यह निर्देश भारतीय अकादमिक प्रकाशन एवं अनुसंधान की विश्वसनीयता और ज्ञान रचना के हितों के मद्देनजर दिया गया है।

नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के कुलपतियों और प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि क्रेडिट प्वाइंट, पदोन्नति या शोध डिग्री प्रदान करने का उनका फैसला किसी व्यक्ति द्वारा  प्रकाशित कार्य की गुणवत्ता  पर आधारित होना चाहिए न कि मात्रा पर। आयोग के अधिकारियों के अनुसार यह निर्देश भारतीय अकादमिक प्रकाशन एवं अनुसंधान की विश्वसनीयता और ज्ञान रचना के हितों के मद्देनजर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: रोहित वेमुला और पायल तड़वी की मां की याचिका पर SC ने केन्द्र को जारी किया नोटिस

सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भेजे गए एक यूजीसी पत्र में कहा गया है कि कुलपति, चयन समितियां, अनुवीक्षण समितियों और अकादमिक प्रदर्शन के मूल्यांकन और आकलन में शामिल शोध पर्यवेक्षकों तथा विशेषज्ञों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि चयन, पदोन्नति, क्रेडिट-आवंटन और अनुसंधान डिग्री देने के मामले में उनके निर्णय प्रकाशित कार्य की संख्या के बजाय गुणवत्ता पर आधारित होने चाहिये।

इसे भी पढ़ें: लालबागचा राजा का आशीर्वाद लेने नंगे पैर पंड़ाल पहुंची दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें

पत्र में कहा गया कि यूजीसी अनुमोदित पत्रिकाओं की पुरानी सूची को नयी यूजीसी-केअर सूची से बदल दिया गया है और 14 जून, 2019 को सूची में शामिल पत्रिकाओं से शोध प्रकाशनों को केवल अकादमिक उद्देश्य के लिए माना जाना चाहिए। उच्च शिक्षा नियामक यूजीसी देश के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में मात्रात्मक शोध की तुलना में गुणात्मक अनुसंधान की आवश्यकता पर जोर देता रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़