राफेल सौदे को लेकर भड़के राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मोदी को कहा ''चोर''

rafale-deal-snatched-jobs-from-indians-rahul-gandhi-attacks-pm

राफेल सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मसले पर और आक्रामक होते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जद में लिया और कहा ‘‘आपके प्रधानमंत्री ने राफेल (सौदे) में भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है।''''

जयपुर। राफेल सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मसले पर और आक्रामक होते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जद में लिया और कहा ‘‘आपके प्रधानमंत्री ने राफेल (सौदे) में भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है।’’ राजस्थान की एक दिन की यात्रा पर आए राहुल गांधी ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राफेल विमान सौदे के अलावा रोजगार, किसान और महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

राज्य में इस वर्ष के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान का औपचारिक शंखनाद करने यहां पहुंचे राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में पार्टी प्रतिनिधियों को संबोधित करने से पहले एक रोड शो में भाग लिया। पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यहां यह पहला दौरा था। विभिन्न मसलों पर अपने आक्रामक अंदाज में केंद्र सरकार पर हमला करने के साथ राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि विधानसभा चुनाव में जिसे कार्यकर्ता कहेंगे उसे ही उम्मीदवार बनाया जाएगा और पैराशूट से उम्मीदवार नहीं उतरेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इस बार मैं आपको गारंटी देता हूं कि पैराशूट वाला एक भी प्रत्याशी टिकट नहीं ले पाएगा। ऐसे प्रत्याशियों के पैराशूट की डोर काट दी जाएगी और वे 20000 फुट से जमीन पर गिरेंगे।’’ 

राहुल ने अपने भाषण की शुरुआत ही राफेल सौदे से की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पूर्व नियम शर्तों को बदलते हुए अपने उद्योगपति मित्र अनिल अंबानी की उस कंपनी को महंगी कीमत पर हवाई जहाज बनाने का ठेका दिया जो कि सात दिन पहले ही बनी। राहुल के अनुसार उन्होंने जब संसद में ये सारे सवाल उठाए तो मोदी जी एक बार भी उनसे नजर नहीं मिला सके 'क्योंकि आपके प्रधानमंत्री ने राफेल (सौदे) में भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है और यह आने वाले समय में पूरे देश के सामने साफ हो जाएगा।' उन्होंने कहा, 'आपके प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार किया है, चोरी की है।' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसी विमान की कीमत 1600 करोड़ रुपये देना मंजूर किया है जिसका सौदा संप्रग सरकार ने केवल 540 करोड़ रुपये में किया था।' 

उन्होंने सवाल किया कि यह सौदा सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान एयरोनोटिक्ल लिमिटेड (एचएएल) से छीनकर एक निजी कंपनी को क्यों दिया गया? राहुल गांधी ने कहा, 'एयरोनाटिक्ल इंजीनियरिंग की पढाई में लाखों रुपये खर्च करने वाले युवाओं से नरेंद्र मोदी जी ने उनका भविष्य छीना है ... क्योंकि वे अपने एक उद्योगपति मित्र को एक विमान का 1600 करोड़ रुपये देना चाहते थे।' अंबानी राहुल गांधी के आरोपों को पहले ही खारिज कर चुके हैं और उनका कहना है कि राफेल निर्माता फ्रेंच कंपनी ‘डासाल्ट’ द्वारा उनकी कंपनी के स्थानीय सहयोगी के रूप में चुनने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

रोजगार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सच्चाई यह है कि देश में चौबीस घंटे में केवल 450 नये युवाओं को रोजगार मिलता है। उन्होंने किसानों द्वारा आत्महत्या और बड़ी कंपनियों को कर्जमाफी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार ने देश के सबसे बड़े 15-20 उद्योगपतियों को दो लाख तीस हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। लेकिन वह कर्ज बोझ से दबे किसानों की मदद नहीं कर सकती। उन्होंने चुटकी ली कि अगर कोई बड़ा उद्योगपति कर्ज नहीं चुकाए तो एनपीए (गैर निष्पादक आस्तियां) और कोई किसान कर्ज नहीं चुकाए तो डिफाल्टर (बकायाद), यह भेद क्यूं? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अगर उद्योगपतियों के गले मिल सकते हैं तो किसानों के गले भी मिलें।

राहुल गांधी ने जीएसटी व नोटबंदी जैसे कदमों तथा 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' जैसे नारों को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की। महिला सुरक्षा के मामले में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जो हालत है वह बीते 70 तो क्या बीते 3000 साल में भी नहीं हुई। अपने भाषण में राहुल ने न्यायाधीश लोया का मामला भी उठाया और कहा, 'इतिहास में पहली बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हत्या आरोपी हैं। उनके पुत्र 50 हजार रुपये को तीन महीने में 80 करोड़ रुपये में बदल देते हैं।' 

राहुल ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं और इन राज्यों में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। इससे पहले राहुल गांधी ने हवाई अड्डे से लेकर रामलीला मैदान तक रोड शो किया। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जगह जगह पर उनका स्वागत किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़