राज्यसभा में AAP के नेता नहीं बन पाएंगे राघव चड्ढा, सभापति ने खारिज किया अनुरोध, पार्टी की भी आई प्रतिक्रिया

raghav chadha
ANI
अंकित सिंह । Dec 29 2023 5:13PM

संसद के सूत्रों के मुताबिक, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में धनखड़ ने कहा यह पहलू 'संसद में मान्यता प्राप्त दलों और समूहों के नेता और मुख्य सचेतक (सुविधाएं) अधिनियम 1998 और उसके तहत बनाए गए नियमों के अधीन है।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, जिसमें उन्होंने पार्टी सांसद संजय सिंह के स्थान पर राज्यसभा में अंतरिम पार्टी नेता के रूप में राघव चड्ढा की नियुक्ति की मांग की थी। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। आप के सूत्रों ने बताया कि नियुक्ति के अनुरोध को अस्वीकार नहीं किया गया है, हालांकि, कुछ सुधार मांगे गए हैं जिन्हें जल्द ही संबोधित किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति के प्रति विपक्षी सांसदों का व्यवहार अशोभनीय और अक्षम्य: योगी आदित्यनाथ

संसद के सूत्रों के मुताबिक, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में धनखड़ ने कहा यह पहलू 'संसद में मान्यता प्राप्त दलों और समूहों के नेता और मुख्य सचेतक (सुविधाएं) अधिनियम 1998 और उसके तहत बनाए गए नियमों के अधीन है। लागू कानूनी व्यवस्था के अनुरूप नहीं होने के कारण अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। इससे पहले 14 दिसंबर को आप के राष्ट्रीय संयोजक ने पार्टी सांसद संजय सिंह के स्थान पर चड्ढा की नियुक्ति के लिए अनुरोध किया था, जो वर्तमान में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। 

इसे भी पढ़ें: '150 सांसदों के​ निलंबन पर कोई चर्चा क्यों नहीं', मिमिक्री मामले बोले राहुल गांधी- अपमान किसने और किसका किया?

धनखड़ को लिखे पत्र में केजरीवाल ने लिखा था, "मैं राज्यसभा में अंतरिम पार्टी नेता के रूप में राघव चड्ढा का नाम प्रस्तावित करना चाहूंगा जब तक कि आगे बदलाव आवश्यक न समझे जाएं। हम अनुरोध करते हैं कि राज्यसभा के नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार इस बदलाव की अनुमति दी जाए।" संसद में मान्यता प्राप्त दलों और समूहों के नेता और मुख्य सचेतक (सुविधाएं) अधिनियम के तहत, जिसका उल्लेख धनखड़ ने केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में किया है, 'अंतरिम नेता' का कोई प्रावधान नहीं है। धनखड़ ने नियमों का हवाला देते हुए केजरीवाल के अनुरोध को ठुकरा दिया, सिंह राज्यसभा में आप के नेता बने रहेंगे। हालाँकि, राज्यसभा सदस्य के रूप में सिंह का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़