गरीबी दूर करने के लिये शिक्षा के क्षेत्र में विकास जरूरी: रघुवर दास

[email protected] । Jun 16 2017 10:59AM

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य से गरीबी को खत्म करने के लिये शिक्षा के क्षेत्र में विकास आवश्यक है तथा राज्य के प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होना जरूरी है।

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य से गरीबी को खत्म करने के लिये शिक्षा के क्षेत्र में विकास आवश्यक है तथा राज्य के प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने गुमला में कार्तिक उरांव की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि पढ़ने की अभिलाषा रखने वाली बच्चियों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। 

उन्होंने कहा कि अगर पढ़ाई में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो सरकार पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार है। दास ने कहा कि आने वाले समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जायेगी। विद्यार्थियों की पठन-पाठन की सुविधा के लिए विद्युतिकरण पूरे गांव एवं स्कूलों में 2018 तक पूरा करने का सरकार का लक्ष्य है। सभी जगहों पर बिजली या सोलर द्वारा विद्युत सप्लाई हेतु कार्य किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़