राहुल ने कश्मीर आने का निमंत्रण किया मंजूर, पूछा- मालिक जी, मैं कब आ सकता हूं?

rahul-accepted-the-invitation-to-come-to-kashmir-asked-malik-ji-when-can-i-come
[email protected] । Aug 14 2019 5:34PM

मलिक ने राज्य का दौरा करने के लिए पूर्व शर्तें लगाने को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेता की आलोचना की और आरोप लगाया कि गांधी विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लाने की मांग कर अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। कश्मीर में हिंसा की खबरों संबंधी गांधी के बयान पर मलिक ने सोमवार को कहा था कि वह राहुल गांधी के लिए एक विमान भेजेंगे ताकि वह घाटी का दौरा करें और जमीनी हकीकत जानें।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर जाने की अपनी मांग बुधवार को फिर दोहरायी और राज्यपाल सत्य पाल मलिक से पूछा कि वह कब आ सकते हैं। गांधी ने कहा कि उन्होंने जम्मू कश्मीर आने और लोगों से मिलने का मलिक का निमंत्रण बिना किसी शर्त के स्वीकार कर लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट पर राज्यपाल मलिक के जवाब को ‘सतही’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रिय मालिक जी, मैंने अपने ट्वीट पर आपका सतही जवाब देखा। मैं जम्मू कश्मीर आने और लोगों से मिलने के आपके निमंत्रण को बिना किसी शर्त के स्वीकार करता हूं। मैं कब आ सकता हूं?’’

मलिक ने राज्य का दौरा करने के लिए पूर्व शर्तें लगाने को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेता की आलोचना की और आरोप लगाया कि गांधी विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लाने की मांग कर अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। कश्मीर में हिंसा की खबरों संबंधी गांधी के बयान पर मलिक ने सोमवार को कहा था कि वह राहुल गांधी के लिए एक विमान भेजेंगे ताकि वह घाटी का दौरा करें और जमीनी हकीकत जानें। राज्यपाल ने एक बयान में कहा कि गांधी ने यात्रा के लिए कई शर्तें रखी थीं जिनमें नजरबंद मुख्यधारा के नेताओं से मुलाकात भी शामिल है। कांग्रेस ने राज्य का दौरा करने के प्रस्ताव पर ‘‘यू-टर्न लेने’’ के लिए राज्यपाल पर पलटवार किया और कहा कि उन्हें अपनी बात पर कायम रहना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़