राजस्थान में किसान महापंचायत को राहुल ने किया संबोधित, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

Rahul
अंकित सिंह । Feb 12 2021 2:24PM

कानूनों से बात करते हुए राहुल ने कहा कि पहला कानून कहता है कि कोई भी बड़ा व्यवसायी देश में कहीं भी किसी भी किसान से जितना चाहे अनाज खरीद सकता है। तब मंडी की क्या जरूरत है? इसलिए पहला कानून ही मंडी को खत्म करने का कानून है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर है। इस दौरान वह हनुमानगढ़ में किसान महापंचायत को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कोशिश रही है कि खेती के व्यवसाय को हम कभी किसी एक व्यक्ति के हाथ में ना जाने दें। यह हमारा लक्ष्य रहा है कि यह धंधा हिंदुस्तान के 40 फ़ीसदी लोगों का धंधा ही रहे। कानूनों से बात करते हुए राहुल ने कहा कि पहला कानून कहता है कि कोई भी बड़ा व्यवसायी देश में कहीं भी किसी भी किसान से जितना चाहे अनाज खरीद सकता है। तब मंडी की क्या जरूरत है? इसलिए पहला कानून ही मंडी को खत्म करने का कानून है।

दूसरे कानून की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी उद्योगपति जितना चाहे सब्जी, अनाज, फल कितने भी समय के लिए स्टोर करके रख सकता है। मतलब कि यह व्यक्ति दाम को नियंत्रित कर पाएंगे। जैसे ही दूसरा कानून देश में लागू होगा हिंदुस्तान के अरबपति लोगों द्वारा जमाखोरी शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि हम किसानों के साथ बात करना चाहते हैं लेकिन आप क्या बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले आप कृषि कानूनों को निरस्त करें फिर किसान आपके साथ बात करेंगे। आप किसानों की जमीन छीन रहे हैं, उनके भविष्य को छीन रहे हैं और बात करना चाहते हैं। पहले आप कानून वापस ले फिर बात करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़