राहुल का तंज, सोहराबुद्दीन-जस्टिस लोया को किसी ने नहीं मारा, वे खुद मर गए

rahul-attack-on-nda-govt-on-loya-issue
[email protected] । Dec 23 2018 10:30AM

गौरतलब है कि सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गैंगेस्टर सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और उसके सहयोगी तुलसी प्रजापति की कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या के मामले में 22 आरोपियों को साक्ष्यों के आभाव में शुक्रवार को बरी कर दिया था।

नयी दिल्ली। सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में 22 आरोपियों को रिहा किए जाने के ठीक एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को तंज करते हुए कहा कि ‘उसे किसी ने नहीं मारा, वह खुद मर गया।’ 

राहुल ने सोहराबुद्दीन के साथ ही हरेन पांड्या, कौसर बी और जस्टिस लोया की मौत का भी जिक्र किया और कहा कि ‘‘वे अपने आप मर गए।’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर कहा, ‘‘किसी की हत्या नहीं हुई...हरेन पांड्या, तुलसीराम प्रजापति, जस्टिस लोया, प्रकाश थोम्ब्रे, श्रीकांत खांडालकर, कौसर बी, सोहराबुद्दीन शेख..ये अपने आप मर गए।’’ 

यह भी पढ़ें: लोया मामले में अदालत की टिप्पणी याचिकाकर्ताओं के खिलाफ: सुप्रीम कोर्ट

गौरतलब है कि सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गैंगेस्टर सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और उसके सहयोगी तुलसी प्रजापति की कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या के मामले में 22 आरोपियों को साक्ष्यों के आभाव में शुक्रवार को बरी कर दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़