राहुल के गोत्र पर BJP बोली, अपनी झूठी पहचान बताकर बना रहे हैं अपना मजाक

rahul-faking-his-identity-making-joke-of-himself-says-bjp-on-cong-chiefs-gotra
[email protected] । Nov 28 2018 8:39AM

सत्तारूढ़ भाजपा ने गोत्र वाले मुद्दे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी झूठी पहचान बताकर अपना ही मजाक बना रहे हैं।

नयी दिल्ली। सत्तारूढ़ भाजपा ने गोत्र वाले मुद्दे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी झूठी पहचान बताकर अपना ही मजाक बना रहे हैं। गांधी के लिए सोमवार को राजस्थान के पुष्कर सरोवर में पूजा करने वाले पुजारी दीनानाथ कौल ने दावा किया था कि कांग्रेस अध्यक्ष कश्मीरी ब्राह्मण हैं और उनका गोत्र दत्तात्रेय है।

इसे भी पढ़ें: पुजारी का दावा- राहुल गांधी हैं कश्मीरी ब्राह्मण और गोत्र दत्तात्रेय है

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस की यह जाति और सम्प्रदाय को लेकर चल रही बातचीत दिखाती है कि विपक्षी दल के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और उसके नेता राहुल गांधी अपनी झूठी पहचान बताकर अपना ही मजाक बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: चुनावी दंगल के बीच राहुल और शाह ने MP में चखे पारंपरिक व्यंजन

उन्होंने गांधी की तुलना विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक से की और कहा कि कांग्रेस प्रमुख ‘हिन्दू आलोचक’ से ‘श्रद्धावान हिन्दू’ बन गए हैं जो उतना ही हास्यास्पद है जितना कि जाकिर नाइक का शांतिदूत होने का दावा। राव ने कहा कि चुनावी मौसम में, ऐसे प्रयास दिखाते हैं कि कांग्रेस पार्टी बौद्धिक दिवालियापन से गुजर रही है और वह हमारी सरकार के विकास कार्यों के कारण भाजपा का सीधा सामना नहीं कर पा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़